ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, सोना, चांदी व कैश ले गए आरोपी
Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : गुरुनगरी में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि इस बार अमृतसर शहर नहीं बल्कि अमृतसर जिला के ब्लॉक अजनाला में इस वारदात को अंजाम दिया गया लेकिन दिनदहाड़े हुई इस वारदात से लोग दहशत में हैं। हालांकि पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए दुकान व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके या फिर उन तक पहुंचा जा सके।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
दुकान मालिक कुलदीप सिंह उर्फ दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी दीपक ज्वेलर्स नाम से अजनाला के पास दुकान है। दुकान में ही वह गहनों की पालिश का काम भी करते हैं। वह दुकान के भीतर ही काम कर रहे थे। इस बीच बाइक पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे ।
गहनों के भाव पूछने लगे। एक युवक ने उन पर पिस्तौल तान दी और धमकियां देते हुए सारे गहने उनके हवाले करने को कहने लगा। इस दौरान एक पिस्तौल धारी उनके पास पहुंचा और उनके दूसरे साथी ने वहां रखी 6 किलो चांदी, 13 तोला सोना और गल्ले में रखे पचास हजार रुपए लूट लिए। जब उन्होंने विरोध किया तो लुटेरे ने उनकी कनपट्टी पर पिस्तौल तानते हुए जान से मारने की धमकियां दी।
यह बोले पुलिस अधिकारी
डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि लुटेरों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। वहीं अजनाला थाने के इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। दुकान की डीवीआर भी कब्जे में ली गई है। जल्दी ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Donald Trump Oath : हम अमेरिका को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे : ट्रंप
ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News : राजौरी में रहस्यमयी बीमारी से मौत का सिलसिला जारी