सीआर लॉ कॉलेज स्थित यूनियन बैंक में लाखों रुपए की डकैती Lakhs Looted in Union Bank

0
455
Lakhs Looted in Union Bank
आज समाज डिजिटल, हिसार:
Lakhs Looted in Union Bank: राजगढ़ रोड पर आजाद नगर के पास सीआर लॉ कॉलेज स्थित यूनियन बैंक से चार से पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाखों रुपए की डकैती कर फरार हो गए।  आरोपित सफेद रंग की ब्रेजा गाड़ी में सवार थे। सूचना मिलते ही एसपी व आईजी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़कने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

बैंक से 10 से 15 लाख की नकदी लूट ले गए बदमाश Lakhs Looted in Union Bank

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे चार लोग आए जिनके मुंह ढके हुए थे और उनके हाथ में बंदूक थी। उन्होंने बैंक में आए सभी उपभोक्ताओं व स्टाफ को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने बैंक से लाखों रुपए की नकदी निकाल ली। वहीं कुछ उपभोक्ताओं से फोन भी छीन लिए, ताकी पुलिस को सूचना नहीं दे सके। लूट के बाद बैंक में अफरा तफरी मच गई। बदमाशों ने असिस्टेंट मैनेजर निधि, नरेंद्र, गार्ड राजेंद्र के साथ हाथापाई भी की और दो कस्टमर का फोन छीन लिया। असिस्टेंट मैनेजर अंकुश ने बताया की 12. 30 बजे बैंक में चार लोग आए और आते ही हाथापाई करना शुरू कर दिया।  बैंक में कुल छह लोग स्टाफ के थे, वहीं करीब 10 लोग कस्टमर थे। बताया जा रहा है कि बदमाश बैंक से 10 से 15 लाख रुपए के बीच नकदी लूट कर ले गए हैं।

बैंक में घुसते ही बदमााशों ने गार्ड की छीनी गन Lakhs Looted in Union Bank

भागते समय बदमाशों ने डीवीआर समझ एक अन्य चीज को निकाल लिया और उसे साथ ले गए। इसके अलावा बदमााशों ने बैंक में घुसते ही गार्ड राजेंद्र की गन भी छीन ली और उसके अपने साथ ही ले गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आईजी राकेश कुमार आर्य व एसपी लोकेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी नाकों पर अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस का अनुमान है कि लूट से पहले रेकी की गई है और योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों के पास सारी जानकारी थी। पुलिस ज्‍यादा एक्टिव हो गई है क्योंकि रोहतक में हाल में ही हुई 2 करोड़ 63 लाख रुपये की लूट करने वाले आरोपित भी अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं और एक और बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है।