• जिलास्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव होंगे मुख्य अतिथि
  • नांगल चौधरी में विधायक डॉ. अभय सिंह यादव व अटेली में विधायक सीताराम यादव होंगे मुख्य अतिथि

Aaj Samaj (आज समाज), Lakhpati Didi Mahasammelan, नीरज कौशिक, नारनौल :
जिला व खंड स्तर पर 6 मार्च को होने वाले लखपति दीदी महासम्मेलन के लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली है। जिला स्तर पर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव मुख्य अतिथि होंगे। वहीं विधायक डा. अभय सिंह यादव नांगल चौधरी तथा विधायक सीताराम यादव अटेली में आयोजित खंड स्तर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि 6 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल में होने वाले राज्य स्तरीय लखपति दीदी महासम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखपति दीदी महासम्मेलन के दौरान देश भर की स्वयं सहायता समूह के सदस्यों व नागरिकों को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए संबोधित करेंगे।

डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का देशभर में सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसी प्रकार हरियाणा में करनाल से इसका सीधा प्रसारण रहेगा। इस दौरान नागरिकों को ड्रोन के माध्यम से फसलों में दवाई व नैनो यूरिया के छिड़काव करने के तरीके के बारे में जानकारी दी जाएगी।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद दिनभर कई ट्रेनिंग सेशन भी चलेंगे। इसमें लखपति दीदी आजीविका योजना, आर्थिक प्रबंधन तथा व्यवसाय विकास योजना और वैधानिक आवश्यकताएं विषयों पर स्वयं सहायता समूह को जानकारी दी जाएगी।

Connect With Us: Twitter Facebook