Aaj Samaj (आज समाज), Lakhiram Soni , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
अजमीढ़ जी की जयंती पर हरियाणा में अवकाश की घोषणा करने को लेकर बीते दिनों पूरे हरियाणा के स्वर्णकार समाज के बंधुओ ने मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष लक्खीराम सोनी के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री चौधरी दुष्यंत चौटाला को एक ज्ञापन सौंपा था।
जिस पर सज्ञान लेते हुए चौधरी दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से हरियाणा सरकार ने सरकारी तौर पर अवकाश घोषित करने का काम किया है।
इस विषय में जानकारी देते हुए मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष लक्खीराम सोनी ने बताया कि सरकार की इस घोषणा से हरियाणा के पूरे स्वर्णकार समाज ने चौधरी दुष्यंत चौटाला व हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया है। सरकार द्वारा समाज को दिए गए इस तोहफे से पूरे स्वर्णकार समाज में खुशी की बड़ी लहर है।
उपमुख्यमंत्री चौधरी दुष्यंत चौटाला ने 30 मार्च 2022 को सोनी धर्मशाला का भूमि पूजन करवाया था जिसमें पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा भी उपस्थित थे। अब शीघ्र ही महेंद्रगढ़ में सोनी धर्मशाला के होन वाले कार्यक्रम में दोनों नेता पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
- Haryana Central University : हकेवि में हाइपोविटामिनोसिस डी के प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित
- Shardiya Navratri 2023, 7th Day : ऐसा है मां का सातवां स्वरूप, जानें मां कालरात्रि की कथा
- Shardiya Navratri 2023 6th Day : नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें कथा, प्रिय रंग
Connect With Us: Twitter Facebook