Lakhimpur violence : रेल रोको आंदोलन शुरू

0
497

अमृतसर और बहादुरगढ़ में ट्रैक पर बैठे किसान
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली/अमृतसर/बहादुरगढ़:

लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने देशव्यापी रेल रोको आंदोलन शुरू किया। लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में न्याय और केंद्रीय राज्यमंत्री को बर्खास्त करने सहित दूसरी मांगों के समर्थन में किसानों ने आज रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है। यूनियन ने सुबह 10 से शाम चार बजे के बीच छह घंटे के लिए रेल यातायात बाधित करने का फैसला लिया है। मोर्चा ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान रेल संपत्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा और विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण बनाए रखने की सभी संगठनों से अपील की है।

रेलवे व पुलिस प्रशासन ने किए पुख्ता प्रबंध

किसानों के आंदोलन को देखते हुए भारतीय रेलवे के साथ ही पुलिस-प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी की हुई है। वहीं किसानों ने हरियाणा के बहादुरगढ़ में ट्रैक पर बैठे हैं। इसके अलावा अमृतसर में भी किसानों ने ट्रैक पर कब्जा कर लिया है।

अस्थियों की कलश यात्रा निकालेंगे

लखीमपुर खीरी में अपनी जान गंवाने वाले किसानों की अस्थियों के साथ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों में कलश यात्राएं निकाली जाएंगी। एसकेएम ने विरोध के तहत देश भर के टोल प्लाजा, कॉरपोरेट मॉल और पेट्रोल स्टेशनों पर और भाजपा नेताओं के आवास के बाहर पक्के मोर्चे बनाए गए हैं।