Lakhimpur Violence : पुलिस घटनास्थल पर लेकर गई आरोपी

0
528

Lakhimpur Violence

आज समाज डिजिटल, लखीमपुर:

तीन अक्टूबर को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ियों से कुचलने और उसके बाद फैली हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी। इसमें चार वे किसान थे जिनकों गाड़ियों के काफिले ने कुचला था। इसके बाद पूरे देश के किसानों में यूपी सरकार और भाजपा के खिलाफ गुस्से की लहर फैल गई थी। जिसके बाद पुलिस ने दबाव बनाते हुए मुख्य आरोपी सहित कुछ अन्य नामजद लोगों को गिरफ्तार किया था।

इन आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया (Lakhimpur Violence )

मामले में जांच तेज करते हुए पुलिस ने गुरुवार सुबह 10:15 बजे जेल में बंद तीन आरोपियों अंकित दास, गनर लतीफ उर्फ काले और ड्राईवर शेखर भारती को रिमांड पर लेकर क्राइम ब्रांच के दफ्तर गई। वहां आशीष मिश्र मोनू को पहले से ही रखा गया था। कुछ देर बाद पुलिस सभी आरोपियों को लेकर घटनास्थल पहुंची। यहां टीम मुख्य आरोपी आशीष मिश्र, अंकित दास, गनर लतीफ और ड्राइवर शेखर भारती को घटनास्थल पर ले जाकर सीन का रिक्रिएशन कराएगी।