डीआईपीआरओ कार्यालय के लखबीर सेवानिवृत्त

0
339
Giving farewell to TAS Lakhbir Singh
Giving farewell to TAS Lakhbir Singh

कैथल (मनोज वर्मा) डीआईपीआरओ और भाषा विभाग में कार्यरत टीएएस लखबीर सिंह को 26 वर्ष की सेवा उपरांत सेवानिवृत होने पर डीआईपीआरओ कार्यालय में विदाई पार्टी दी गई। डीआईपीआरओ सोनिया ने लखबीर सिंह के आगामी सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि लखबीर सिंह ने पूरी ईमानदारी से कार्य किया है, जोकि आने वाले लोगों के लिए प्रेरणा दायक है। इन्होंने अपने कार्य के साथ-साथ कार्यालय के अन्य कार्यों में भी रूचि लेकर काम किया है, जोकि सराहनीय है। जब भी इन्हें कार्यालय कार्य के लिए बुलाया गया तो तुरंत कार्यालय में आकर इन्होंने कार्य किया है। कोरोना काल में आमजन को जागरूक करने में भी इन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई। सेवानिवृत एआईपीआरओ महेंद्र खन्ना, डीआई रामफल शर्मा, एलबीपी बलबीर शर्मा, सेवानिवृत बीपीडब्ल्यू मांगे राम ने भी अपने विचार रखकर उन्हें विदाई दी। इस मौके पर एआईपीआरओ कृष्ण कुमार, हाकिम सिंह, रानी देवी, परमजीत कौर, प्रोमिला, अंकुश शर्मा, गुरमीत सिंह, राहुल शर्मा, रामफल, जोगी राम, रवि, मनोज, प्रदीप, बलवान, मदन, जिले सिंह, राजेंद्र, लाजपत, सतपाल शर्मा, दलबीर सिंह, अनिकेत, गुरप्रीत, तनुज सहित उनके परिजन रणधीर सिंह, सतबीर सिंह, कृष्णा रानी, कृष्ण कुमार, मुकेश सिरोही मौजूद रहे।