Aaj Samaj (आज समाज),Eye Donation,पानीपत : मॉडल टाउन निवासी 87 वर्षीय लाजवंती नारंग, पूरे परिवार को एक माला की तरह जोड़कर रखने वाली अपनी मां की मृत्यु उपरांत उनके तीन सुपुत्र और एक बेटी ने अंतिम इच्छा को पूरा किया। उनके दो नेत्रों को जन सेवा दल के सहयोग से सिविल अस्पताल से आए डॉक्टर केतन भारद्वाज डॉक्टर रामहेर वत्स ने नेत्रदान लेकर पीजीआई रोहतक को दान में दी, जिससे दो लोगों को रोशनी मिलेगी और नई जिंदगी मिलेगी। नेत्रदान को जीवन दान भी माना गया है। सचिव चमन गुलाटी का कहना है जनसेवा दल के समाजसेवी 24 घंटे समाज सेवा में जुड़े रहते हैं, जीते जी अपने अंग डोनेशन, बॉडी डोनेशन, आई डोनेशन फॉर्म भर कर देना चाहे तो उसके लिए भी फार्म उपलब्ध है। इस सेवा के कार्य में प्रधान कृष्ण मनचंदा, कमल गुलाटी, चमन गुलाटी, राजकुमार मनोचा, यश बंगा पूरी टीम हमेशा तैयार रहती है।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 16 Nov 2023: इन राशि वालों के लिए वित्तीय लाभ की संभावना, बाकी जाने अपना राशिफल
यह भी पढ़ें : National Newborn Baby Week : 15 नम्बर से 21 नवम्बर तक नागरिक अस्पताल में मनाया जाएगा राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह