65 लाख की लागत से बनेगा लैया बिरादरी कम्यूनिटी सेंटर
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पानीपत शहर में इंसार बाजार स्थित लैया बिरादरी धर्मशाला का नवनिर्माण 65 लाख की लागत से होने जा रहा है। शहरी विधायक प्रमोद विज ने कार्यक्रम में उपस्थित रही कांता देवी महाराज का आशीर्वाद लेकर कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर लैया बिरादरी धर्मशाला पहुंचने पर शहरी विधायक प्रमोद विज का बिरादरी के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।
शहर को सुन्दर बनाना मेरा सपना है: विधायक विज
अवसर पर विधायक विज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर में 105 कम्युनिस्ट सेंटर बनवाने के विजन को साझा करते हुए कहा कि किसी भी कम्युनिटी सेंटर के निर्माण में धन के अभाव के कारण नहीं रुकेगा। गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी।शहर को सुन्दर बनाना मेरा सपना है। वहीं लैया बिरादरी के प्रधान गजेंद्र सलूजा ने कम्यूनिटी सेंटर के निर्माण कार्य हेतु विधायक विज का आभार व्यक्त किया और बताया कि लैया बिरादरी ने पाकिस्तान से आने के बाद इस कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण कराया था। अब विधायक विज के प्रयासों से इसका पुनः निर्माण होगा। इसके लिए गजेंद्र सलूजा ने शहरी विधायक प्रमोद विज का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद मीनाक्षी, अशोक नारंग, मंडल अध्यक्ष प्रीतम गुर्जर, अनिल मदान, दर्शन बधवा, प्राण रत्नाकर एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।