Lahore Qalandars in knock-out stage for the first time with Chris Lynn’s record century: क्रिस लिन के रिकॉर्ड शतक से लाहौर कलंदर्स पहली बार नॉक आउट स्टेज में

0
230

नई दिल्ली। लाहौर कलंदर्स ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में महत्वपूर्ण मैच में फॉर्म में चल रही मुल्तान सुल्तांस की टीम को हराकर दिया है। यह एक उच्च स्कोरिंग मैच था, जिसमें सोहेल अख्तर और क्रिस लिन के शतक ने कलंदर्स की टीम को 9 विकेट से मैच जीता कर पीएसएल में जोरदार वापसी कराई। लाहौर कलंदर्स की टीम ने पीएसएल के इतिहास में पहली बार नॉक आउट मैच में क्वालिफाई किया है। पहले बल्लेबाजी के लिए आई मुल्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। मुल्तान की तरफ से खुशदिल शाह ने 29 गेंदो पर नाबाद 70 रन बनाए और अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले गए। शान मसूद ने शाह का बखूबी साथ दिया और 29 गेंद पर 42 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने आई लाहौर की टीम ने तेज शुरूआत की और मुल्तान के गेंदबाजों को लाइन और लेंथ सही करने का मौका नहीं दिया। क्रिस लिन और फखर जमान के बीच पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हुई। मुल्तान को मैच में इकलौती सफलता कादिर हुसैन ने दिलवाई। मैच में क्रिस लिन का बल्ला खूब बोल रहा था और उन्होंने गेंदबाजों की अच्छी धुलाई की। इसी के साथ लिन ने 55 गेंदों पर 113 रन की पारी खेल पीएसएल में अपना पहला शतक भी पूरा किया।