लगनम स्पिनटेक्स लिमिटेड ने जीता स्टेट सेफ्टी अवार्ड 2022 

0
303
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
भारत में उच्च गुणवत्ता वाले सूती धागे के लीडिंग मैन्युफैक्चरर, लग्नम स्पिनटेक्स को राजस्थान सरकार की राजस्थान फैक्ट्री सेफ्टी अवार्ड स्कीम 2022   की तरफ से स्टेट सेफ्टी अवार्ड 2022 से नवाजा। यह अवार्ड कम्पनी को फैक्ट्रीज एक्ट, 1948 के तहत हाई स्टैंडर्ड्स ऑफ कम्पेटेन्स और कंप्लायंस ऑफ हेल्थ, सेफ्टी और वेलफेयर प्रोविशंस के लिए मिला है।  बता दे की लगनम स्पिनटेक्स लिमिटेड एनएसई लिस्टेड कंपनी है|

पुरे बिजनेस का  एक्सपोर्ट टर्नओवर लगभग 58ः

जिनका वित्त वर्ष 22 के दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 70ः की वृद्धि के साथ 348.95 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2021 के दौरान 205.52 करोड़ रुपये था। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 4.47 करोड़ रुपये था जो 544ः की वृद्धि के साथ 28.80 करोड़ रुपये रहा। सालाना तौर पर एक्सपोर्ट टर्नओवर 104.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 201.24 करोड़ रुपये हो गया है। एक्सपोर्ट टर्नओवर पुरे बिजनेस का लगभग 58ः हैं।  लगनम स्पिनटेक्स के एमडी, आनंद मंगल ने कहा, हम सेफ बिजनेस प्रैक्टिस पर काफी फोकस करते है। स्टेट सेफ्टी अवार्ड 2022 में हमे पुरुस्कृत करने के लिए हम राजस्थान सरकार और नेशनल सेफ्टी कॉउंसिल के राजस्थान स्टेट चैप्टर का धन्यवाद करना चाहते है।

ये भी पढ़ें : नशे जैसी बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : एसपी

ये भी पढ़ें : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की आज बिजनेस रिसर्च मैथडोलोजी विषयक कार्यशाला प्रारंभ हुई

ये भी पढ़ें : भारतीय किसान यूनियन सर छोटू राम द्वारा किसानों के खेतों में 10 घँटे बिजली दिए जाने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन

Connect With Us: Twitter Facebook