Lady Doctor Rape & Murder: संजय रॉय ने कबूला गुनाह, डाक्टर चिल्ला रही थी इसलिए मार डाला

0
237
Lady Doctor Rape & Murder संजय राय ने कबूला गुनाह, डाक्टर चिल्ला रही थी इसलिए मार डाला
Lady Doctor Rape & Murder : संजय राय ने कबूला गुनाह, डाक्टर चिल्ला रही थी इसलिए मार डाला

Sanjay Rai Polygraph Test, (आज समाज), कोलकाता: 31 वर्षीय ट्रेनी लेडी डॉक्टर के कातिल संजय रॉय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। बता दें कि संजय रॉय पर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में लेडी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोप हैं। संजय का बीते कल पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था और सीबीआई सूत्रों के अनुसार उसने इस दौरान मान लिया है कि उसने ही लेडी डाक्टर की हत्या की है। ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में किया गया। संजय रॉय वहीं बंद है।

घटना से पहले थी शराब पी

सूत्रों के अनुसार, संजय रॉय ने पूछताछ में बताया कि घटना से पहले उसने शराब पी, फिर रेड लाइट एरिया गया। उसके बाद रास्ते में आते वक्त लड़की को छेड़ा और फिर गर्लफ्रेंड से न्यूड फोटो मंगवाए थे। इसके बाद अस्पताल आया और महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह लगातार चिल्ला रही थी।

9 अगस्त को मिला था डॉक्टर का शव

बता दें कि 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर का शव मिला था। सीसीटीवी फुटेज और ट्रेनी डॉक्टर के शव के पास एक ब्लूटुथ उपकरण मिलने के बाद संजय रॉय को 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, संजय रॉय ने कहा, पीड़िता लगातार चिल्ला रही थी, इसलिए मैंने उसका जोर से गला दबा दिया और तब तक गला दबाकर रखा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। सीसीटीवी में संजय को कॉलेज के सेमिनार हॉल में प्रवेश करते हुए कथित तौर पर देखा गया जहां सुबह करीब चार बजे शव मिला था।

बाक्सिंग का अच्छा खलाड़ी था आरोपी

सूत्रों ने कहा कि सजंय रॉय बाक्सिंग का अच्छा खलाड़ी था, इसलिए पीड़िता उसके हाथों से खुद का बचाव नहीं कर पाई। यही वजह है कि जब तक पीड़िता की जान नहीं निकल गई, तब तक सजंय ने उसका गला दबाकर रखा। अपने बचाव के लिए पीड़िता ने आवाज भी लगाई। संजय रॉय को पकड़े जाने का भी डर हो गया था, इस वजह से भी उसने पीड़िता की हत्या की। सूत्रों ने बताया कि सजंय रॉय ने अपने मेडिकल टेस्ट में भी हत्या की बात कबूली थी।

जानिए कैसे होता है पॉलीग्राफ टेस्ट

पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान व्यक्ति द्वारा प्रश्नों के उत्तर दिए जाते समय एक मशीन की मदद से उसकी शारीरिक प्रतिक्रियाओं को मापा जाता है और यह पता लगाया जाता है कि वह सच बोल रहा है या झूठ। सीबीआई ने संजय रॉय और घोष समेत सात लोगों का ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ करवाने के लिए अदालत से अनुमति ली है। इस टेस्ट को मुकदमे के दौरान सबूत के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, पर इसके नतीजे एजेंसी को आगे की जांच में एक दिशा प्रदान करेंगे।