Kolkata RG Kar Case, (आज समाज), कोलकाता: कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षू लेडी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या से डॉक्टरों का गुस्सा अभी थमा नहीं है। मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बीच इस्तीफे की पेशकश कर दी है।
मैं लोगों के हित में इस्तीफा देने को तैयार : ममता
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी डॉक्टरों का विरोध जारी रहने पर ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं लोगों के हित में इस्तीफा देने को तैयार हूं। जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल और विरोध पर अड़े रहने के बाद ममता ने इस्तीफे की पेशकश की है। राज्य सरकार की तरफ से सचिवालय में जूनियर डॉक्टरों के साथ गतिरोध तोड़ने के लिए बातचीत रखी गई थी।
सीएम ने देश-दुनिया के लोगों से मांगी माफी
डॉक्टरों का 30 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सचिवालय पहुंचा, लेकिन बैठक को लाइव करने के मुद्दे पर बात बिगड़ गई। सीएम ममता ने इसके बाद मीडिया को संबोधित किया और फिर देश-दुनिया के लोगों से माफी मांगी। ममता बनर्जी ने सचिवालय में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकर जूनियर डॉक्टरों का 2 घंटे तक इंतजार किया। डॉक्टरों के न आने पर बाद में उन्होंने वीडियो ब्रीफिंग में कहा कि वह माफी मांगती हैं और लोगों के हित में वह इस्तीफा देने को भी तैयार हैं।
मैंने 3 दिन तक जूनियर डॉक्टरों इंतजार किया
ममता बनर्जी ने कहा, मैंने जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठने की पूरी कोशिश की। 3 दिन तक उनका इंतजार किया कि वे आएं और अपनी समस्या का हल करें। सीएम ने कहा, जूनियर डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार नहीं किया और इस पर मुझे खेद है। मैं इस देश और दुनिया के लोगों से माफी मांगती हूं जो उनका (डॉक्टरों) समर्थन कर रहे हैं, कृपया अपना समर्थन दें। उन्होंने कहा, मुझे कोई समस्या नहीं है। हम आम लोगों के लिए न्याय चाहते हैं। हम आम लोगों के इलाज के लिए न्याय चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के निदेर्शानुसार जूनियर डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर वापस आएं।
मांगें न मानने तक विरोध जारी रहेगा : डॉक्टर्स
राज्य के डीजीपी राजीव कुमार और मुख्य सचिव भी बैठक में मौजूद रहे। इससे पहले ममता बनर्जी ने सचिवालय में बातचीत के बनाए गए कक्ष में बैठकर जूनियर डॉक्टरों के बातचीत की टेबल पर आने के लिए इंतजार भी किया। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी तब तक वे विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
बैठक के लिए डॉक्टरों ने ये रखी हैं शर्तें
- बैठक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में होगी।
- ममता संग बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
- 10 की बजाय 30 डॉक्टर बैठक में हिस्सा लेने जाएंगे।
- डॉक्टरों की मांगों पर ही चर्चा होगी।