Aaj Samaj, (आज समाज),Lady ASI Sudesh,मनोज वर्मा,कैथल:
आज जिला की लेडी एएसआई सुदेश उप निरीक्षक पद पर प्रमोट हो गई । पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने सुदेश देवी को स्टार लगाकर बधाई दी। प्रमोट होने वाली सुदेश देवी इन दिनों महिला थाना के अंतर्गत आने वाली दुर्गा शक्ति पर अपनी सेवाएं दे रही है।
प्रमोशन का पल कर्मचारी के लिए गर्व का पल होता है
पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने कहा कि उनके कंधों पर अब जिम्मेदारी बढ़ गई है। क्योंकि प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारी मिलती है। इसलिए इस जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा से निभाना। वहीं लेडी एसआई सुदेश देवी ने कहा कि विभाग की ओर से उसे जो भी काम दिया जाएगा वह काम पूरी निष्ठा व ईमानदारी से किया जाएगा। प्रमोशन का पल कर्मचारी के लिए गर्व का पल होता है। इसके लिए कर्मचारी को कड़ी मेहनत और लंबा इंतजार करना पड़ता है। लेडी एसआई सुदेश देवी द्वारा पदोन्नत होने पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक में मिठाईयां बांटी गई तथा उन्हे बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
यह भी पढ़ें : ATM Card से रूपए निकलवाने आई महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए
Connect With Us: Twitter Facebook