Ladwa News : यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन लाडवा ने उधम सिंह जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में लगाया रक्तदान शिविर

0
153
Ladwa News : यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन लाडवा ने उधम सिंह जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में लगाया रक्तदान शिविर
यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्य मुख्य अतिथि को सम्मानित करते हुए।

Ladwa News | लाडवा|  (विजय कौशिक) | यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में महावीर दल धर्मार्थ अस्पताल लाडवा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोकनायक जयप्रकाश नारायण सिविल हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र की टीम रक्त संग्रहण के लिए  पहुंची। इस  रक्तदान   शिविर का उद्घाटन रजवंत कौर प्रधान,गैर शिक्षक कर्मचारी एसोसियेशन कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी  ने रिबन काटकर किया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान ही महादान है।

आप रक्तदान करके किसी बीमार और जरूरतमंद के जीवन को बचा सकते हैं। यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन लाडवा लगातार पिछले 8 वर्षों से सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अच्छे स्वास्थ्य के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए।  क्योंकि रक्तदान महादान है। इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन चो.जोगध्यान ने कहा कि एसोसिएशन के द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।

इस रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्त का संग्रह एल.एन.जे.पी. कुरुक्षेत्र की टीम के द्वारा किया गया है। रक्तदान करने से दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है तथा शरीर में ब्लड कोलेस्ट्रॉल भी कम हो जाता है। रक्तदान प्राणी की पूजा है इसके समान और कोई दूजा दान नहीं है । यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रधान विजय भूषण तनेजा  ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर की अनेक बीमारियां दूर होती हैं।

कैंसर के रोग से बचाव में भी रक्तदान की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए हमें जहां भी अवसर मिले रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सभी सदस्यों तथा नगर वासियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। संगठन के द्वारा जब भी रक्तदान शिविर लगाया जाता है नगर वासी उत्साह पूर्वक उसमें रक्तदान करते हैं। कोच एवं महासचिव चमन लाल ने आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा रक्तदान करने वाले नगर वासियों का विशेष धन्यवाद किया कि जिन्होंने इस पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान विजय भूषण तनेजा ,जनरल सेक्रेटरी चमन लाल, कैशियर अमित बंगा, सरपंच राजेंद्र बपदी, सुरेंद्र भूखड़ी,जितेंद्र चौधरी, रामकुमार खाकट राजवीर फौजी महुआखेड़ी, सुखबीर बपदी, रामकुमार बूढ़ा,विक्की नंबरदार,मेहर सिंह, अमरीक सिंह, विक्रम मुरादनगर, कुलविंदर छलोंदी, अमन बरटोली, निशु चौहान, विशाल, अमित गोरी, युवराज बत्रा, साहिल, लव बारोट, डॉ विनोद पांडे,डा.रवि धीमान, मनदीप, नितिन सैनी, संदीप ब्राहण, अरुण मंगला, राकेश, कुलदीप, अजय बारोंदी, कपिल बपदी, रमन बपदी, विक्की लाडवा, सोनू शर्मा, सुनिल बपदी,अभिषेक मोर, सोनू नंबरदार, राशिद खान इत्यादि ने मुख्य रूप से रक्तदान किया।

यह भी पढ़ें : Ladwa News : ग्लोब हेरिटेज में हुआ रोटरी के तीसरे चरण का पौधरोपण