(Ladwa News) विजय कौशिक। लाडवा। लाडवा रादौर मार्ग पर देवी मंदिर के पास एक युवक की चाकू व सुएं से गोंदकर सरेआम हत्या कर दी। सरेराह हुई हत्या से लोगों में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान रॉबिन 23 वर्षीय निवासी खरींडवा शाहबाद के रूप में हुई। सीआईए वन, टू व फॉरेंसिक टीम तथा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। खबर लिखे जाने तक न तो आरोपियों की पहचान हो सकी और न हीं मामला दर्ज हुआ था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवक रोबिन अपनी महिला मित्र के साथ वीरवार दोपहर 12:00 बजे देवी मंदिर गेट के पास दीवार पर बैठा हुआ था।
थोड़ी देर बाद तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने पीछे से युवक पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार युवक आरोपियों से अपनी जान की भीख मांगता रहा लेकिन आरोपियों के सिर पर खून का भूत सवार था। आरोपी युवक को पीटते पीटते मंदिर से बाहर ले गए जहां उसके सिर व अन्य जगहों से लगातार खून की धार बह रही थी।आरोपी उसे लगातार पीटते हुए बाइक पर बीच में बिठाकर डेरा समालखा रोड की तरफ ले गए और कुछ देर बाद अधमरी अवस्था में मंदिर के बाहर सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों व अन्य ने एंबुलेंस व डायल 112 पर घटना की सूचना पुलिस को दी। एंबुलेंस की सहायता से पीड़ित युवक को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे रैफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।
डीएसपी रणधीर सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी। सीआईए वन, टू, फॉरेंसिक टीम तथा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह सहित कहीं टीमों ने मौके का मुआवना किया। आरोपियों की धर पकड़ के लिए सभी टीम एक दूसरे के सहयोग से कम कर रही ह। जल्दी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…