Ladwa News : विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान करें : एसडीएम

0
243
Ladwa News : विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान करें : एसडीएम
पत्रकारों से बातचीत करते लाडवा एसडीएम नसीब कुमार
  • वोटर लिस्ट देख कर नाम ठीक करवाएं  :  एसडीएम नसीब कुमार

Ladwa News | लाडवा | विजय कौशिक |लाडवा उपमंडल के एसडीएम नसीब कुमार ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लाड़वा हल्के मे चुनाव की पूरी प्राशसनिक तैयारियां कर ली गई है । जिसमें प्रत्येक मतदाता को वोट देने का अधिकार है। इसलिए वह अपनी मतदाता लिस्ट में अपने नाम की जांच कर ले।

एसडीएम नसीब कुमार अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के चुनावों की घोषणा हो चुकी है। जिसके लिए उन्होंने अलग से एक चुनाव से संबंधित कंट्रोल रूम बना दिया है, आवश्यक  टीमें गठित कर दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को वोटर लिस्ट का प्रकाशन हो चुका है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपनी वोटर लिस्ट देखना चाहे तो वह आकर कंट्रोल रूम में भी देख सकता है या जिला की वेबसाइट पर भी वोटर लिस्ट देख सकता है।  जिसकी वोट रह गई हो, वह अपनी वोट बनवा सकता है। प्रत्येक मतदाता को अपनी वोट देने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट की कीमत होती है।

उन्होंने कहा कि जिस भी प्रत्याशी को कोई रैली करनी है, पोस्टर लगाना है या विज्ञापन देना है या अन्य चुनाव से संबंधित कोई बात हो तो वह ऑनलाइन या ऑफलाइन उनकी आज्ञा ले सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से जो भी दिशा निर्देश आते रहेंगे। उनका दृढ़ता से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए पूरा प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है।

जो भी व्यक्ति, प्रत्याशी या राजनीतिक दल आचार संहिता का उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ जो भी कानूनी कार्रवाई बनेगी, की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक पर्व है। जो 5 साल में एक बार आता है। इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें और अपना कीमती मतदान जरूर करें। इस अवसर पर नवनियुक्त डीएसपी रणधीर सिंह व तहसीलदार नवम धानिया भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ladwa News : शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाना मुख्य उद्देश्य :  डीएसपी रणधीर सिंह