Ladwa News : लाडवा हल्के में होना चाहिए स्थानीय उम्मीदवार : अमित सैनी पौंकी

0
114
Ladwa News : लाडवा हल्के में होना चाहिए स्थानीय उम्मीदवार : अमित सैनी पौंकी
पत्रकारों से बातचीत कर जानकारी देते भाजपा नेता अमित सैनी 

Ladwa News | लाडवा | विजय कौशिक | लाडवा हलके के गांव रामशरण माजरा निवासी समाजसेवी अमित सैनी पौंकी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार के मुद्दे को लेकर वह चुनाव मैदान में कूदे हैं।
समाजसेवी अमित सैनी पौंकी शुक्रवार को एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने निराशा भरे शब्दों में कहा कि 1966 से लेकर आज तक ज्यादातर हम लोगों ने बाहरी प्रत्याशियों को ही जीता कर भेजा है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक लाडवा हल्के का कोई विकास नहीं हुआ। उन्होंने रोष भरे शब्दों में कहा कि सभी विधायकों ने जो यहां से बनकर गए थे, को अपनी सुविधाओं को लेने का तो ध्यान रहा परंतु हल्के की जनता का कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अपनी भावी पीढ़ियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हमें अपने ही क्षेत्र के प्रत्याशी का समर्थन व वोट देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हालांकि उन की राजनीतिक परिवार की पृष्ठभूमि नहीं है। वह केवल लोगों को स्थानीय उम्मीदवार होने को लेकर जागरूक करने के लिए ही भाग दौड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें भाजपा पार्टी टिकट देती है तो वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भाजपा किसी अन्य स्थानीय व्यक्ति को टिकट देती है तो वह उसका साथ देंगे अन्यथा बाहरी व्यक्ति का तो वह विरोध ही करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद यहां से चुनाव लड़ते हैं तो वह उनका डट कर साथ देंगे। उन्होंने कहा कि इन सब बातों को लेकर वह 24 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे शिवाला रामकुंडी पर क्षेत्र के लोगों की एक बैठक कर रहे हैं। जिसे उन्होंने लाडवा की बातें अपनों के साथ नाम दिया है। उन्होंने इस बैठक में शामिल होने के लिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम पर यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा हुई पर काम नही : निर्मल सिंह