Ladwa News : जिला स्तरीय तैराकी टूर्नामेंट में छाए सहारा इंटरनेश्नल स्कूल के छात्र

0
165
Ladwa News : जिला स्तरीय तैराकी टूर्नामेंट में छाए सहारा इंटरनेश्नल स्कूल के छात्र

मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है,

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।

Ladwa News | लाडवा, 9 जुलाई (विजय कौशिक) : सहारा इंटरनेशनल स्कूल लाडवा के छात्रों ने जिÞला स्तरीय तैराकी टूर्नामेंट 2024 में अपनी योग्यता दिखाई। अंडर-11 तैराकी वर्ग में, सहारा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हरगुन अरोड़ा ने 50 मीटर व 100 मीटर फ्री स्टाइल में द्वितीय स्थान व 100 मीटर व 50 मीटर बैकस्ट्रोक में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं हितेन ने 50 मीटर व 25 मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर व 50 मीटर, 25 मीटर किक बोर्ड में गोल्ड मेडल हासिल किया।

स्कूल के प्रबंधक विक्रांत अग्रवाल ने छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। स्कूल की प्रबंधिका गीतिका अग्रवाल ने कहा कि सहारा इंटरनेशनल में छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा दिया जाता है, ताकि बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सके स्कूल की उप-प्रधानाचार्या रितु गोगिया ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में भी भविष्य बहुत उज्जवल है , इसलिए हमें बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Ladwa News : सीएचसी लाडवा में हो सकेगी लीवर तथा गुर्दे से संबंधित खून की जांच

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीपीपी से जुड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए – एडीसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : हर्बल पार्क में रोटरी कल्ब ने किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने किया पौधारोपण

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : नारायणगढ़ में एसडीएम यश जालुका ने सुनी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी ने आजादी की पहली लड़ाई पर आधारित शहीद स्मारक की ली समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने सुनी लोगों की शिकायतें

यह भी पढ़ें :  Ambala News : समाधान शिविर से आमजन की समस्या का हो रहा है समाधान : डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : राहगिरी में मुफ्त बांटे जाएंगे पौधे, अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लें आमजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की एनएसएस शाखा ने पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय विकासी परिषद अंबाला शहर ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Ambala News : 12 जुलाई को काले झंडे ओर उल्टे झाडू करके किया जाएगा प्रदर्शन : शंकर पाम्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा ने किया प्रदर्शन