Ladwa News : भारत को जानो प्रतियोगिता में ओमप्रकाश गर्ग स्कूल के छात्र लक्ष्य व हर्ष रहे विजेता

0
105
Ladwa News : भारत को जानो प्रतियोगिता में ओमप्रकाश गर्ग स्कूल के छात्र लक्ष्य व हर्ष रहे विजेता
Ladwa News : भारत को जानो प्रतियोगिता में ओमप्रकाश गर्ग स्कूल के छात्र लक्ष्य व हर्ष रहे विजेता

Ladwa News | लाडवा, 18 नवम्बर (विजय कौशिक) : भारत विकास परिषद हरियाणा उत्तर द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन 17 नवम्बर को प्रांतीय स्तर पर शाहाबाद के सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया | जिसमें लाडवा शाखा के वरिष्ठ वर्ग के लक्ष्य व हर्ष ने भी हिस्सा लिया।

जो कि ओमप्रकाश गर्ग सीनियर सेकेंडरी स्कूल कक्षा नौवीं के विद्यार्थी हैं | इसमें कुल 28 टीमे थी। जिसमें यह विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहे। इन विद्यार्थियों को 8 दिसंबर को करनाल में होने वाली क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा।

विद्यालय की प्राचार्या भावना गुप्ता ने प्रार्थना सभा में इन बच्चों को शील्डस से सम्मानित किया और बधाई दी| उन्होंने आगामी विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसमें विद्यार्थी अपने ज्ञान का आंकलन कर सकते हैं व अपने देश से संबंधित ज्ञान का विस्तार कर पाएंगे। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ उपस्थित था।

Ladwa News : ग्लोब हेरिटेज ने इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में जीती ओवरऑल ट्रॉफी