(Ladwa News) लाडवा। (Haryana student transport scheme) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पायलट प्रोजेक्ट तथा शिक्षा अधिकारी हरदीप कौर के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र के खंड लाडवा में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में छात्र परिवहन योजना के तहत फ्री बस सर्विस लागू की गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा में हरियाणा सरकार ने “हरियाणा छात्र परिवहन सुरक्षा योजना ” का शुभारंभ किया है, जिसका प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में रहने वाले छात्रों को सुरक्षित और निःशुल्क परिवहन प्रदान करना है, ताकि वे बिना किसी बाधा के शिक्षा प्राप्त कर सकें।
यह योजना न केवल शिक्षा की पहुँच को बढ़ावा देगी, बल्कि ग्रामीण छात्रों की शैक्षणिक यात्रा को और भी सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने का लक्ष्य रखती है इस योजना के तहत दूर दराज से स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को परिवहन का लाभ मिलेगा बहुत से छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जो दूरी की वजह से स्कूल नहीं जा पाए उनको स्कूल जाने के लिए परिवहन सुविधा दी जाएगी। विद्यालय मुखिया राम पाल सरोहा ने बताया है कि फिलहाल हरियाणा छात्र परिवहन सुरक्षा योजना प्रत्येक जिले के एक ब्लॉक से शुरू की गई। इसकी शुरूआत कुरुक्षेत्र के लाडवा ब्लॉक में शुरू की गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा के विभिन्न गांव के 214 बच्चे इस निशुल्क परिवहन योजना का लाभ उठा रहे है । अब दूर दराज से स्कूल जाने के लिए बच्चों को वाहन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अग्निवीरों के कल्याण के लिए सीएम नायब सैनी हरियाणा सरकार की ओर से की गई अनेक घोषणाएं स्वागत योग्य : राजेश सपरा
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हरियाणा प्रदेश में बनेगी बसपा +इनलो गठबंधन की सरकार : रणधीर बेनीवाल
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने बूथ को करे मजबूत : जयपाल पांचाल