Ladwa News : भाषण एवं राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

0
85
Ladwa News : भाषण एवं राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन
राखी बनाओ प्रतियोगिता में भाग लेते नन्हे नन्हे बच्चे।

Ladwa News | लाडवा 18 अगस्त | विजय कौशिक | रैशनल वर्ल्ड स्कूल,  रादौर के प्रांगण में राखी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में किंडरगार्डन से लेकर कक्षा दूसरी तक के छात्रों ने राखी सजाओ प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। वही कक्षा तीसरी से लेकर पांचवी की छात्राओं ने जहां अपने भाइयों के लिए राखी बनाई ,वहीं दूसरी ओर इन्हीं कक्षाओं के  छात्रों ने अपनी बहनों के लिए राखी के कार्ड बनाएं।

कक्षा छठी से अन्य कक्षाओं तक के छात्र गणों ने डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में भाग लिया जिसका विषय इंपॉर्टेंस ऑफ सिबलिंग रहा। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती परनीत कौर जी ने  स्कूल के छात्र गणों तथा अध्यापक वर्ग को राखी के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व भाई- बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है हमारे देश में इस तरीके के त्यौहार आपसी रिश्तों को मजबूत तथा संजोए रखने में सहायक होते हैं।

यह भी पढ़ें : Ladwa News : मां भगवती का 17 वां विशाल जागरण हुआ सम्पन्न