समाजसेवी संदीप गर्ग ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों का फूल मालाओं के साथ किया स्वागत

0
289
Social Worker Sandeep Garg Welcomed the Kanwariyas with Garlands
Social Worker Sandeep Garg Welcomed the Kanwariyas with Garlands

इशिका ठाकुर, Ladwa News:

  • बड़ी-छोटी मशीनें चलने के बाद भी कावड़ी पैदल हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे हैं, सराहनीय कार्य: गर्ग

स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों की सेवा करने का काम किया। लाडवा-रादौर मार्ग पर समाजसेवी अर्पित व मन्नु द्वारा एक शिविर लगाकर हरिद्वार से पैदल व डाक कावड़ लेकर आने वाले कांवड़ियों को ठंडा जलजीरा वितरित किया गया। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा किया गया।

समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा

समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि हरिद्वार से कावड़ लेकर आना एक अपने आप में बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से लोगों के अंदर भगवान भोलेनाथ की अलख जगाने की एक लालसा जागती हैं और हम सभी को इस प्रकार के कार्यक्रमों में आयोजनों में भाग लेना चाहिए। वहीं उन्होंने हरिद्वार से पैदल कावड़ लाने वाले कांवड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के युग में जहां इतनी बड़ी-छोटी मशीन चल रही है उसके बावजूद भी कावड़ी पैदल हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे हैं। यह एक श्रद्वा का प्रतीक है कि आज के कलयुग के युग में लोग परमात्मा का नाम ले रहे हैं।

समाजसेवी अर्पित गुप्ता ने कहा 

वहीं समाजसेवी अर्पित गुप्ता ने कहा कि सुबह से लेकर शाम तक प्रत्येक कावड़ी को गर्मी को देखते हुए ठंडा जलजीरा पिलाने का काम किया गया। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा फूल मालाओं के साथ कांवड़ियों का स्वागत किया गया। मौके पर मन्नु शर्मा, लव कुमार, केशव, अभिषेक, सौरभ गर्ग, सागर आदि मौजूद थे।