(Ladwa News) लाडवा। लाडवा खण्ड में गांव मेहरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय एन.एस.एस कैम्प का समापन हुआ। कैंप के अंतिम दिन सरस्वती वंदना व एन. एस. एस. गीत के साथ कैम्प की शुरुआत की गई।अंतिम दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेन्दर शर्मा एन. एस. एस अधिकारी के द्वारा की गई। समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अर्जुनलाल जी द्वारा किया गया।
उन्होंने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा व सात दिनों के अनुभव को सांझा किया। इस अवसर पर श्रीमती अनुराधा व आई टी लैब प्रभारी निशा ने स्वयं सेवकों को जीवन लक्ष्य को प्राप्त कर भविष्य संवारने पर जोर दिया। एन. एस. एस अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने कैंप के सफल समापन पर सभी अध्यापकों में बच्चों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सैनी( हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ )ब्लॉक प्रधान लाडवा, शिव गुप्ता, मुख्य शिक्षक सचिन, संदीप, श्रीमती अनुराधा व श्रीमती निशा तिलकराज ब्लॉक प्रधान हसला लाडवा ने भाग लिया |