Ladwa News : आर्य समाज लाडवा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से सात दिवसीय वेद कथा प्रारंम्भ

0
130
Ladwa News : आर्य समाज लाडवा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से सात दिवसीय वेद कथा प्रारंम्भ
आर्य समाज लाडवा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हवन करते आर्यसमाजी । 
  • आज का समय श्री कृष्ण की रासलीला देखने का नहीं बल्कि धर्म की रक्षा करने का है : आचार्य रणबीर शास्त्री।

Ladwa News | लाडवा| विजय कौशिक | आर्य समाज लाडवा में जन्माष्टमी से प्रारंभ हुई वेद कथा रविवार तक बड़ी धूमधाम से चलती रहेगी। यह जानकारी देते हुए आर्य समाज लाडवा के पूर्व मंत्री अरविन्द सिंहल ने बताया कि आर्य समाज लाडवा का वेद प्रचार सप्ताह का आरम्भ आज बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ।

इस कार्यक्रम में पधारे वेद कथा वाचक आचार्य रणवीर शास्त्री ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण के उत्तम चरित्र पर चर्चा करते हुए बताया की वर्तमान समय भगवान श्री कृष्ण की रासलीला देखने का नहीं है अपितु अधर्म को मिटाने और धर्म की स्थापना के लिए उनके जीवन में किए गए पल-पल संघर्ष और नीति को जन-जन तक पहुंचाने का है। जब तक समाज चित्र से आगे बढ़कर चरित्र की पूजा प्रारंभ नहीं करेगा, तब तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का सर्वोत्तम लाभ प्राप्त नहीं कर पाएगा। मुजफ्फरनगर से पधारे भजन उपदेशक भूपेंद्र आर्य ने श्री कृष्ण के चरित्र से संबंधित भजनों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सत्येंद्र अग्रवाल और ओम पाल आर्य आज के यज्ञ के मुख्य यजमान रहे।  इस अवसर पर अनिल गोयल, अरविन्द सिंहल, जयदेव आर्य, बृज भूषण, रत्न लाल, महिंद्र आर्य, सुनील आर्य, राजीव आर्य, डॉ जय किशन, ओम पाल, सत्येंद्र अग्रवाल,  जय दयाल, डॉ रवि अरोड़ा, प्रीतम, मोहित अरोड़ा उर्मिल सिंहल, राकेश गर्ग, कविता, अंजू, निशी, भानुमति आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Ladwa News : यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन करेगी तीन दिवसीय प्रोफेशनल कराटे लीग 2024 का आयोजन

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : कांग्रेस ने तो आरक्षण भी मजबूरी में दिया, क्योंकि संविधान में था : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल