Ladwa News : ग्लोब हेरिटेज में हुआ रोटरी के तीसरे चरण का पौधरोपण

0
119
Ladwa News : ग्लोब हेरिटेज में हुआ रोटरी के तीसरे चरण का पौधरोपण
लाडवा के ग्लोब हेरिटेज स्कूल मेंं पौधारोपण के लिए पौधे वितरित करते क्लब सदस्य।
  • क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपण आवश्यक – अंकुश गोयल।

Ladwa News | लाडवा | विजय कौशिक | शहर की अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब के पौधारोपण अभियान के तीसरे चरण के अंतर्गत ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण किया गया।

रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान विकास सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब ने बरसात के मौसम को देखते हुए पौधारोपण अभियान चला रखा है जिसमें कम से कम 400 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके पहले चरण की शुरुआत तहसील, खेल स्टेडियम, लाला जमना दास अग्रवाल पार्क व मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडरों से की गयी थी उसी अभियान के दूसरे चरण का शुभारम्भ पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया ।

जिसके अंतर्गत पुलिस स्टेशन में लगभग 50 पौधे लगाए गए और आज तीसरे चरण में मुख्यातिथि अंकुश गोयल की तरफ से ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल परिसर में लगभग 100 पौधे लगाए गए। पौधारोपण अभियान के इस कार्यक्रम में भाजपा उपाध्यक्ष व समाजसेवी अंकुश गोयल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक समिति की प्रधान रंजना गोयल द्वारा की गयी।

मुख्यातिथि अंकुश गोयल ने पौधारोपण करते हुए कहा कि क्षेत्र को हरा भरा व सुन्दर बनाने के लिए पौधारोपण करना अति आवश्यक है जिससे न केवल उचित मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता होती है बल्कि वातावरण का प्रदूषण भी कम होता है जिससे स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है व सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं।

स्कूल की प्रधानाचार्या रीतू सिंगला ने क्लब सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्लब द्वारा समय समय पर पर्यावरण, बच्चों की शिक्षा में सहयोग और प्रतिभा निखार जैसे कार्यक्रम करवाकर अत्यंत सराहनीय कार्य कर रहे हैं जिसके लिए हर सदस्य प्रशंसा व बधाई का पात्र है। इस अवसर पर रोटरी प्रधान नरेश गर्ग, दीपक सिंघल, राजेश मिगलानी, अमित सिंघल, संजय कुमार, प्राची गोयल, सुमन शर्मा, मोनिका अरोड़ा सहित क्लब के अन्य सदस्य, स्कूल का स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : हकेंवि में प्रेमचंद जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन