Ladwa News | लाडवा | विजय कौशिक |  रैशनल वर्ल्ड स्कूल रादौर की ओर से दिनांक 22 अगस्त 2024 को होने वाली शतरंज प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन संजय गांधी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रादौर में किया गया। जिसमें 6 अन्य विद्यालयों के छात्रों ने भी भाग लिया। जिसमें रैशनल वर्ल्ड स्कूल के छात्र भी शामिल हुए। इस प्रतियोगिता को आयु वर्ग के अनुसार तीन भागों में बांटा गया था जिसमें रैशनल वर्ल्ड स्कूल के छात्र आयु वर्ग -14 व 16 में थे ।

विद्यालय के कक्षा पांचवी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया और अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।इस प्रतियोगिता में विद्यालय के आयु वर्ग 14 के अंदर रियान शर्मा  और सनाया ने सिल्वर मेडल, वैदिक मदान, विराज सिंह, अनुराग बंसल, अदिति और भव्या ढिल्लों ने ब्रॉन्ज मेडल  जीता।

वही आयु वर्ग 16 के अंदर नमन पुंडीर ने सिल्वर और अनिरुद्ध राणा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता ।वही इसी वर्ग में आयुष शर्मा और रिषिका ने नॉट आउट में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय के कोच श्रीमान अंकित जी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय पहुंचने पर सभी प्रतिभागियों का ज़ोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती परनीत कौर जी ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि छात्र गणों को अपनी शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तथा भविष्य में भी इसी तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अन्य छात्र गणों को प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें : Ladwa News : आर्य समाज लाडवा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से सात दिवसीय वेद कथा प्रारंम्भ

यह भी पढ़ें : Ladwa News : यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन करेगी तीन दिवसीय प्रोफेशनल कराटे लीग 2024 का आयोजन

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : कांग्रेस ने तो आरक्षण भी मजबूरी में दिया, क्योंकि संविधान में था : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल