(Ladwa News) लाडवा । पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा के आदेशानुसार लाडवा पुलिस द्वारा विशेष नाकाबन्दी करके वाहनों की जांच की गई। पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के तहत अलग-अलग एरिया में नाकाबंदी करके चैकिंग की जा रही है। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले तथा बिना कागजात वाहन चालको के चालान किये जा रहें हैं। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से चैकिंग अभियान चलाया गया है। नाकाबंदी के दौरान ब्लैक फिल्म लगे वाहन, बिना नम्बर प्लेट तथा संदिग्ध वाहनों की गहनता से जाँच की गई। जिन वाहनों के कागजात पूरे नहीं पाए गए उन वाहनों के चालान काटे गए जबकि कुछ वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उन्होंने वाहन चालकों को बिना नंबर प्लेट व मोटरसाइकिल पर मुंह पर कपड़ा बांधकर न चलाने की अपील की।

बिना नंबर प्लेट व बुलेट पर पटाखे बजाने वाले वाहनों को किया जाएगा जब्त : थाना प्रभारी

तेज होरन व बाईक पर पटाखे बजाने वाले वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे वाहन चालकों का न केवल चालान काटा जाएगा बल्कि उनके वाहनों को इंपाउंड भी किया जाएगा। कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा आमजन की सुरक्षा हेतु किसी भी व्यक्ति को कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।