(Ladwa News)  लाडवा| लाडवा के सुगनी देवी आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने गर्व के साथ बताया कि जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बच्चों ने 20 मेडल प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिले भर के स्कूलों के 250 बच्चों ने हिस्सा लिया |  जिसमें सुगनी देवी स्कूल के खिलाड़ियों ने चार गोल्ड मेडल (प्रभजोत , लविशा, अंशुल ,आर्यन ) व आठ सिल्वर मेडल (रिहान, वंशिका,हरमन, हैरी, अनस अली,तेजस्वी, लविश )और आठ ब्रॉन्ज मेडल (हरमनदीप, देव, मनिक, लवनीत, कार्तिक, करण शर्मा, शिवम, वंश) ने प्राप्त किए । बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा , उप प्रधानाचार्या, हेडमिस्ट्रेस, कोऑर्डिनेटर और सभी अध्यापकों ने बच्चों को और अध्यापक करणजीत को हार्दिक शुभकामनाएं दी | प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की|