Ladwa News : सुगनी देवी आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

0
96
Ladwa News : सुगनी देवी आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
सुगनी देवी आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करते स्कूल के सभी शिक्षक ।

Ladwa News | लाड़वा | विजय कौशिक | लाडवा के सुगनी देवी आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा ने बताया कि स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विशेष शिक्षा के महत्व, उसके कारण व समाधान पर प्रकाश डाला गया| उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन वेगा शर्मा ने अध्यापकों को बताया कि शिक्षा के लिए समावेशी दृष्टिकोण का अर्थ है कि प्रत्येक बच्चों की जरूरत को ध्यान में रखा जाए और जिसमें सभी शिक्षार्थी एक साथ सीख सकते हैं |

प्रत्येक बच्चे में अद्वितीय विशेषताएं, रुचियां, क्षमताएं होती हैं पर कुछ बच्चों को विशेष ध्यान की जरूरत होती है उनकी सीखने की प्रक्रिया में बहुत सारी समस्याएं आती हैं | उनकी इन्हीं समस्याओं का निदान करने के लिए समावेशी शिक्षा का होना बहुत जरूरी है| उदाहरण के लिए जहां कोई बच्चा शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर है उसे स्कूल में अन्य विद्यार्थियों से अलग नहीं किया जाएगा और सीखने के आकलन और प्रगति में उसका समग्र रूप से ध्यान रखा जाएगा ।

अंत में प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा ने कहा मात्रात्मक शिक्षा की तुलना में गुणात्मक शिक्षा अधिक लाभदायक है | शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए समावेशी शिक्षा आवश्यक है | यदि सभी शिक्षार्थियों को सामान शैक्षिक अवसर प्रदान किए जाएं तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संभव है |

यह भी पढ़ें : Ladwa News : यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन लाडवा ने उधम सिंह जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में लगाया रक्तदान शिविर

यह भी पढ़ें : Ladwa News : ग्लोब हेरिटेज में हुआ रोटरी के तीसरे चरण का पौधरोपण