एक रक्तदान से बचती है तीन लोगों की जान

0
316
One Blood Donation Saves Three Lives
One Blood Donation Saves Three Lives

इशिका ठाकुर, Ladwa News:
लाडवा अनाजमंडी धर्मशाला में रोटरी, रोटरेक्ट और इनरव्हील क्लब की ओर से स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन के जन्मदिन के पर रक्तदान शिविर लगाया। इसका शुभारंभ संदीप गर्ग ने रक्तदाता को बैच लगाकर किया।

सभी को करना चाहिए रक्तदान

समाजसेवी संदीप ने कहा कि रक्तदान करने से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रोटरी क्लब के प्रधान सुमित गर्ग ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग की ओर से शहर में लाडवा रसोई के नाम से लोगों को खाना खिलाने का काम किया जा रहा है। आज उनकी तीसरी रसोई भी शुरू की गई है। जो कि गांव यारी में है। वहां पर भी लोगों को पांच रुपये में भरपेट खाना उपलब्ध होगा। वहीं रोटरी, रोटरेक्ट और इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने केक भी काटा।

इन जगह भी लगा शिविर

इसके अलावा लाडवा के गांव बड़ौदा में स्थित गुरुकुल यज्ञशाला, गांव मथाना के एचसी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गांव सिरसमा और बाबैन में भी सिरसा गांव में भी समाजसेवी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर लगाया। मौके पर विकास सिंघल, राकेश खुराना, सविन्द्र कौर, विशाल, भूपिन्द्र सिंह, रवि गिरधर, शुभम धीमान, निखिल गोयल मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन