Ladwa News : ग्लोब हेरिटेज ने इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में जीती ओवरऑल ट्रॉफी

0
145
Ladwa News : ग्लोब हेरिटेज ने इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में जीती ओवरऑल ट्रॉफी
Ladwa News : ग्लोब हेरिटेज ने इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में जीती ओवरऑल ट्रॉफी
  • 29 स्वर्ण व 17 रजत पदकों के साथ कुल 46 पदक जीते

Ladwa News | लाडवा, 18 नवम्बर (विजय कौशिक) : ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में परचम लहराया।

स्कूल के खेलकूद विभाग के अध्यापक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रेड ड्रैगन मार्शल आर्ट एकेडमी अम्बाला में आयोजित इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप, बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट व सेमिनार में ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के 46 विद्यार्थियों ने भाग लिया और 29 स्वर्ण व 17 रजत पदकों के साथ कुल 46 पदक जीतकर ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।

विजेताओं का स्वागत करने के पश्चात प्रधानाचार्या रीतू सिंगला ने खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया वो सभी बधाई के पात्र हैं क्योंकि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना ही अपने आप में महत्वपूर्ण है और उसमें पदक जीतना सोने पर सुहागा जैसा है।

उन्होंने टीम के प्रशिक्षक को भी बधाई देते हुए कहा कि इसका श्रेय विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ साथ प्रशिक्षक को भी शत प्रतिशत जाता है जो बच्चों को इतनी मेहनत कराने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

Ladwa News : बडोंदी और बडोंदा में 144 लोगों ने करवाया मेडिकल चेकअप