(Ladwa News) लाडवा। ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने इंटर स्कूल एथलेटिक मीट में परचम लहराया। स्कूल के खेलकूद विभाग के अध्यापक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संजय गाँधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश गर्ग मेमोरियल इंटर स्कूल एथलेटिक मीट में ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के 14 विद्यार्थियों ने भाग लिया और कुल 31 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहे।
स्कूल में पहुँचने पर विजेताओं का स्वागत किया गया। विजेताओं का स्वागत करने के पश्चात प्रधानाचार्या रीतू सिंगला ने खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया वो सभी बधाई के पात्र हैं क्योंकि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना ही अपने आप में महत्वपूर्ण है और उसमें पदक जीतना सोने पर सुहागा जैसा है।