लाड़वा 13 जुलाई ( विजय कौशिक ): कुरुक्षेत्र पुलिस ने लाडवा में अपराधिक षड्यंत्र मामले में शामिल दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा के मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने लाडवा में अपराधिक षड्यंत्र में शामिल थाना सढौरा जिला यमुनानगर व लाडवा वासी दो महिलाओं सहित अंकित पुत्र गुरमीत सिंह वासी बकाली जिला कुरुक्षेत्र व बलजीत सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह वासी लाडवा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 9 जुलाई को थाना लाडवा पुलिस को सूचना मिली थी कि क़स्बा लाडवा में अपराधिक किस्म के युवको द्वारा दहशत फ़ैलाने की नीयत से फायर किये गए हैं । सूचना पर पुलिस टीम ने फोरेंसिक टीम के साथ मौका पर पहुंचकर जांच की थी। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका पर पहुंचकर छानबीन की । अंकुश गोयल वासी लाडवा जिला कुरुक्षेत्र के बयान पर थाना लाडवा में भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी।
दिनांक 13 जुलाई को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार की टीम ने कारवाई करते हुए मामले में शामिल आरोपी थाना सडौरा जिला यमुनानगर व लाडवा वासी दो महिलाओं सहित आरोपी अंकित पुत्र गुरमीत सिंह वासी बकाली जिला कुरुक्षेत्र व बलजीत सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह वासी लाडवा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी व नाईट डोमिनेशन के तहत चेकिंग
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नाकाबंदी व नाईट डोमिनेशन के तहत गहनता से चेकिंग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने तथा अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा रात्रि डोमिनेशन के तहत नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की जा रही है। इसके साथ-साथ सभी थाना प्रभारी व चौंकी इंचार्ज, पीसीआर व राईडर द्वारा रात्रि गस्त व पेट्रोलिंग की जा रही है ।