Ladwa News : सहारा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया इमोजी दिवस

0
147
Emoji Day celebrated at Sahara International School
सहारा इंटरनेशनल स्कूल ने विश्व इमोजी दिवस मानते बच्चे। 
(Ladwa News) लाडवा।  स्टीफन हॉकिंग के शब्दों में, बुद्धिमत्ता परिवर्तन के अनुकूल ढलने की क्षमता है। इस विचार को ध्यान में रखते हुए, सहारा इंटरनेशनल स्कूल ने विश्व इमोजी दिवस मनाया। डिजिटल मीडिया की दुनिया में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इमोजी का उपयोग एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है।
इस अवसर पर, अध्यापकों ने बच्चों को विभिन्न इमोजियों के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करना सिखाया और कई मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया। बच्चों ने इन गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। स्कूल के प्रबंधक विक्रांत अग्रवाल व प्रबंधिका गीतिका अग्रवाल  ने इस पहल के बारे में कहा, “हमारा उद्देश्य बच्चों को केवल शैक्षणिक ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि उन्हें आधुनिक संचार माध्यमों का सही उपयोग करना भी सिखाना है। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य रितु गोगिया  ने कहा, “इमोजी दिवस के आयोजन से बच्चों में डिजिटल साक्षरता बढ़ी है, जो कि समग्र विकास में सहायक हैं।