Ladwa News : लाडवा में पहली बार हुआ जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह:नरेन्द्र

0
214
District level Geeta Jayanti celebration took place for the first time in Ladwa Narendra
लाड़वा मे आयोजित गीता जयंती समारोह का उद्घाटन करते मुख्यातिथि नरेंद्र सिंघल व अन्य।

(Ladwa News) लाडवा। लाड़वा के हिन्दू हाई स्कूल मे पहली बार गीता जयंती मनाई गई । जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति के सदस्य तथा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सिंघल ने कहा कि गीता एक ऐसा ग्रंथ है जिसको जितनी बार पढा व सुना जाए, हर बार नया व्याख्यान देखने को मिलता हैं। गीता स्वयं हर सवाल का जवाब है और आज गीता को देश के साथ साथ विदेशों के लोग भी पढ़ रहें हैं। उन्होंने कहा कि गीता 700 श्लोकों में समाई है, जो जीवन की सार्थकता को बताते हैं। वे सोमवार को लाडवा के हिन्दू हाई स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने सबसे पहले श्रीमद् भगवद् गीता की पुस्तक पर पुष्प अर्पित किए तथा पूजा अर्चना की।

गीता के श्लोकों का स्मरण करने से जहां मन को शांति मिलती है वहीं हमारे आध्यात्मिक ज्ञान में भी वृद्धि होती हैं

पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सिंघल ने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता मात्र एक ग्रंथ ही नहीं अपितु पूरी मानवता के लिए एक ऐसा ग्रंथ है जिसको पढकर मानव का जीवन सफल हो जाता हैं। लाडवा में पहली बार गीता जयंती समारोह का आयोजन हुआ हैं, यह आयोजन तीन दिन का है और 11 दिसम्बर तक आयोजन चलेगा। गीता ही जीवन का आधार है और मां जैसा वात्सल्य गीता देती है। गीता में दिए ज्ञान में मानव की हर समस्या का समाधान निहित है। गीता के श्लोकों का स्मरण करने से जहां मन को शांति मिलती है वहीं हमारे आध्यात्मिक ज्ञान में भी वृद्धि होती हैं। इस कार्यक्रम में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हवन यज्ञ करके गीता पाठ किया।

हवन यज्ञ में 11 कुंड बनाए गए थे, जिसमें गणमान्य व्यक्तियों ने पूजा अर्चना की तथा हवन कुंड में आहुति डाली। इसके बाद मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंघल ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा और कुशल कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि महोदय और हवन यज्ञ में पूजा अर्चना करवाने वाले गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर तहसीलदार नवम धानिया, एआईपीआरओ बलराम शर्मा, नायब तहसीलदार बलकार सिंह, बीईओ हरदीप कौर, आयोजन समिति के सदस्य प्रवेश कुमार, हिन्दू हाई स्कूल के चेयरमैन पवन गर्ग, आयोजन समिति के सभी सदस्य, विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूली विद्यार्थी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Ladwa News : ग्लोब हेरिटेज ने इंटर स्कूल एथलेटिक मीट में परचम लहराया