Ladwa News : हिंदू हाई स्कूल में देवउठनी एकादशी का किया गया पूजन

0
108
Devuthani Ekadashi worship was performed in Hindu High School.
हिन्दू हाई स्कूल मे तुलसी पूजा करती प्रिन्सपल व अन्य ।

(Ladwa News) लाडवा। आज हिंदू हाई स्कूल में देवउठनी एकादशी पूजन किया गया। प्रबंधक कमेटी के प्रधान पवन गर्ग ने बच्चों को देवउठनी एकादशी के उपलक्ष में तुलसी पूजन के महत्व के विषय में अवगत कराया और बच्चों को आशीर्वाद दिया।

स्कूल की प्रधानाचार्य योगिता आहलूवालिया ने तुलसी माता को चुनरी व तिलक लगाकर पूजा की और बच्चों को तुलसी पूजन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विष्णु भगवान जो 4 महीने से शेषनाग की सैया पर योग निद्रा में होते हैं उन्हें आज ही के दिन निद्रा से उठाया जाता है। उन्होंने बताया कि तुलसी दल के पत्तों में माता लक्ष्मी जी निवास करती है। स्कूल के हेड बॉय व हेड गर्ल द्वारा तुलसी माता की आरती करवाई गई। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें : Ladwa News : संजय गांधी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता का किया आयोजन