Ladwa News | लाडवा 15 नवंबर (विजय कौशिक): हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर जिला कुरुक्षेत्र के लाडवा स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में माथा टेककर गुरु का अर्शीवाद प्राप्त किया और प्रदेशवासियों के कल्याण, सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर गुरुद्वारा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सिरोपा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर साध-संगत को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लाडवा स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में पंहुचकर गुरु का आर्शीवाद प्राप्त करने का उन्हें जो अवसर मिला है, इसके लिए वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं।
उन्होंने कहा कि बढेघ् ही गर्व की बात है कि हरियाणा सरकार श्री गुरु नानक देव जी जैसे महापुरूष एवं संतो की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जनकल्याण के कार्यों को धरातल पर उतार रही है। मानवमात्र को उनकी शिक्षाओं को जीवन में अपनाकर आगे बढ़ना चाहिए।
श्री गुरु नानक देव जी ने अपनी बाणी के माध्यम से नानक नाम चढदी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला की बात कही है। श्री गुरु नानक देव जी ने हर वर्ग के उत्थान का संदेश दिया है और हम उनके दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि गुरुग्राम में 700 बैड के निर्माणाधीन अस्पताल का नाम श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों 104 पंजाबी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का काम किया गया है।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है। हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री के भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में कार्य करना है और निश्चित तौर पर विकसित राष्ट्र की यात्रा में हरियाणा और हरियाणावासियों का अहम योगदान होगा।
इस मौके पर उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील राणा, पशुधन बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, लाडवा नगर परिषद की चेयरपर्सन साक्षी खुराना, भाजपा पदाधिकारी नायब सिंह पटाकमाजरा, गुरूद्वारा सिंह सभा के प्रधान सुरेंद्र सिंह, सेक्रेटरी गुरदीप सिंह, कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह बाॅबी, सरदार भूपेंद्र सिंह, सरदार कुलबीर सिंह, सरदार भूपेंद्र सिंह निक्कु के साथ-साथ सभी के अन्य पदाधिकारीगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Kurukshetra News : पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…