Ladwa News भाविप ने हिंदू हाई स्कूल में पंखों का किया सहयोग

0
223
लाडवा:  हिंदू हाई स्कूल में भारत विकास परिषद के द्वारा कक्षाओं में पंखे लगाकर सहयोग किया गया। जिसमें स्कूल प्रिंसिपल योग्यता आहलूवालिया, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान पवन गर्ग ने भारत विकास परिषद लाडवा  का धन्यवाद दिया। भारत विकास परिषद के सदस्य तिलक राज गुप्ता ने बताया कि हिंदू स्कूल लाडवा का सबसे पहला व पुराना प्राइवेट विद्यालय है। यहां पर 3000 विद्यार्थी अध्ययन करते थे और वह यहां पर अध्यापक के रूप में पढा चुके हैं।  इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद की ओर से नवनीत सिंगला , अरविंद सिंघल , तिलक राज गुप्ता  ,अरविंद गर्ग , हेमंत सैनी स्कूल अध्यापक और अध्यापिकाएं विद्यार्थी सम्मिलित रहे।
  • TAGS
  • No tags found for this post.