(Ladwa News) लाडवा। यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन लाडवा की एक विशेष मीटिंग बुधवार को भरपूर कॉलोनी स्थित यूथ स्पोर्ट्स अकैडमी में की गई। मीटिंग का उद्देश्य संगठन के द्वारा 30 जुलाई 2024 को शहीद उधम सिंह के याद में एक रक्तदान शिविर का आयोजन करना रहा। संगठन के सभी पदाधिकारी ने अपने-अपने कार्यों को समझा और यह आश्वासन दिलाया कि हर बार की तरह इस बार भी संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे बेहतरीन सुविधाएं दी जाएगी। एलएनजीपी कुरुक्षेत्र की टीम को रक्त संग्रहण के लिए बुलाया जाएगा।
शहीद उधम सिंह की याद में 30 जुलाई को लगाया जाएगा एक विशाल रक्तदान शिविर
संस्था के चैयरमैन एवं समाजसेवी जोग ध्यान ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका संगठन पिछले 7 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं और यह कार्य संगठन द्वारा भविष्य में भी इसी तरह चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य संस्था के सदस्यों के सहयोग व अथक प्रयासों के कारण ही संभव हो पा रहे हैं। उन्होंने सभी युवाओं से रक्तदान शिविर जैसे पुण्य कार्यों को को सफल बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रधान मास्टर विजय भूषण तनेजा, उप प्रधान राजेंद्र बपदी, प्रेस प्रवक्ता मुकेश शर्मा, मास्टर किरण कुमार ,सह सचिव रामकुमार खाकट, मास्टर प्रवेश कुमार कोच एवं महासचिव चमन लाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।