इशिका ठाकुर,Ladwa News : एक दिन पहले लाडवा अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान सुमित बंसल उर्फ शालु पर 40 लाख की हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया था।जिस पर अग्रवाल सभा के लोगों में खासा रोश देखने को मिल रहा है। इसको लेकर लाडवा के प्रमुख समाज सेवी सचिन गर्ग तथा लाडवा अग्रवाल सभा के वर्तमान प्रधान दुर्गेश गोयल ने सुमित बंसल उर्फ शालू पर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सुमित बंसल एक साफ छवि के इमानदार व्यक्ति हैं जो पिछले लंबे समय से समाज सेवा में लगे हुए हैं और वह इतने समर्थ हैं कि उन्हें किसी भी प्रकार के पैसे का गबन करने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों ने उन पर यह आरोप लगाए हैं वह खुद भ्रष्टाचारी और झूठे हैं इसीलिए वह उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : अग्नीपथ नीति के कारण पंजाब में रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
आरोप लगाकर शालू बंसल को बदनाम करने की कोशिश
इस पर बोलते हुए सचिन गर्ग ने कहा कि जिस दिन सुमित बंसल ने अग्रवाल सभा के प्रधान पद से इस्तीफा दिया था। उसी दिन सभा का सारा अकाउंट उन्होंने सेक्रेटरी के हवाले कर दिया था जिसका प्रमाण दिखाते हुए सचिन गर्ग ने कहा कि अग्रवाल सभा के दो बैंक खातों में वह 40लाख रुपए अभी भी मौजूद हैं जिन्हें कभी भी निकाला नहीं गया है, जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं वह बाहरी व्यक्ति है उसका लाडवा अग्रवाल सभा तथा लाडवा से कोई भी लेना देना नहीं है लाडवा की अग्रवाल सभा एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो 12 महीने लोगों की सेवा में लगी हुई है अग्रवाल सभा की उपलब्धियों को देखते हुए कुछ लोगों को ईर्ष्या होती है और वह अग्रवाल सभा की तरक्की देख कर खुश नहीं है इसीलिए वह मनगढ़ंत कहानियां बनाकर तथा आरोप लगाकर शालू बंसल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे।
40 लाख बैंक में भवन निर्माण के लिए रखा
तो वही अग्रवाल सभा के वर्तमान प्रधान दुर्गेश गोयल ने कहा कि लाडवा अग्रवाल सभा में प्रतिष्ठित और संपन्न व्यक्ति हैं जो लगातार समाज हित का कार्य करते हैं । उन्हें किसी भी प्रकार की हेराफेरी करने की आवश्यकता नहीं है अग्रवाल सभा का जो 40 लाख बैंक में है वह भवन निर्माण के लिए रखा गया है जैसे ही भवन निर्माण का कार्य शुरू होगा। यह पैसा भवन निर्माण में लगा दिया जाएगा दुर्गेश गोयल ने कहा कि अश्वनी जैन एक बाहरी व्यक्ति है तथा लाडवा से कोई भी लेना देना नहीं है इसलिए वह अनाप-शनाप बोल कर शालू बंसल पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें : आज समाज की खबर का हुआ असर,लाडवा से हटाए गए अवैध पोस्टर तथा बैनर
ये भी पढ़ें : शिवसेना का 56 वां स्थापना दिवस समागम 19 जून को लुधियाना में होगा आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook