Ladwa News | लाडवा 18 अगस्त | विजय कौशिक | जय ज्वाला जी सेवा मंडल लाडवा द्वारा गत रात्रि मां भगवती का नई अनाज मंडी में 17वाँ विशाल जागरण करवाया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
मंडल के प्रधान अंकित गर्ग और सचिव रोहित सिंगला ने बताया कि जागरण का शुभारंभ 3 सी चेतन्य के डायरेक्टर हरनेक सिंह ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी सचिन गर्ग एवं प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भाजपा नेता अंकुश गोयल ने महामाई का पूजन एवं ज्योति प्रचंड की।

जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक मास्टर सलीम ने अपनी भजन मंडली के साथ मधुर आवाज में भजनों के माध्यम से मां भगवती की महिमा का गुणगान किया। जागरण में अनिल तिलकधारी द्वारा निकाली गई सुंदर-सुंदर झांकियों ने सबका मनमोहन लिया। वही अन्य भजन गायकों रवि राजन व सुरेश नैनिया के भजनों पर लोग झूमने को विवश हो गए। माता का दरबार अति दर्शनीय रहा। लोगों ने दरबार में माथा टेक कर मां भगवती का आशीर्वाद लिया।

मंडल के कोषाध्यक्ष नवीन गर्ग ने बताया कि पूरे जागरण के दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में सहारा इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर विक्रांत अग्रवाल ने अमूल्य सहयोग किया। अनिल अनुरागी ने मंच का सफल संचालन किया। इस अवसर पर प्रधान अंकित गर्ग, सचिव रोहित सिंगला, स्पर्श गर्ग, नवीन गर्ग, अखिल गर्ग, नरेश शर्मा, पारस अरोड़ा, अनुज गोयल, राकेश कश्यप, संदीप, अरुण, तरसेम, अक्षय, गौरव, आकाश गर्ग, राजेश शर्मा, मनीष व वंश आदि का भरपूर सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुराना में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया