Ladwa News | लाडवा | विजय कौशिक | गत दिवस कुरुक्षेत्र के एम एस मोंटसरी पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय कराटे खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लाडवा के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें लाडवा की यूथ स्पोर्ट्स अकादमी में प्रेक्टिस करने वाले लगभग 18 खिलाड़ियों में भाग लिया और इनमें से 15 खिलाड़ी हरियाणा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हुए।
यह जानकारी अकादमी के कोच एवं महासचिव चमन लाल के द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि अलग-अलग बार वर्ग में गर्वित मंगला , इशांत सैनी, पूर्व चनालिया , उद्धव गर्ग, देवांश, एकांत जोगी माजरा ,रक्षित सोनी, सुखराज ढिल्लों, नभप्रीत, आर्यन गर्ग, शिवम ,अभिमन्यु, मनीत, सुखप्रीत तथा रीत डंडा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए ।
खिलाड़ियों से बातचीत करने में पता लगा कि लाडवा की एकमात्र ऐसी एकेडमी है जो पिछले 15 वर्षों से कराटे खेल का प्रशिक्षण दे रहे हैं और यहां पर प्रशिक्षण ले चुके बहुत से खिलाड़ी सरकारी नौकरियों में भी कार्यरत है और उनका भी सपना अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने जीवन में खेल के जरिए नौकरी लेना और बेहतरीन प्रदर्शन करना है।
कुछ खिलाड़ी अब इस वर्ष होने वाली कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप जोकि साउथ अफ्रीका डरबन में होगी, के लिए भी चयनित हुए हैं। उन सब की जानकारी कोच चमन लाल ने दी और कहा हम इसी तरह लाडवा का नाम रोशन करते रहेंगे और आने वाली पीढ़ी को नशे से दूर एक स्वस्थ समाज की नींव रखने में अग्रसर रहेंगे।
इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों के अभिभावक और संगठन के पदाधिकारी खुश हैं और सभी ने उज्जवल भविष्य के लिए खिलाड़ियों का आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें : Ladwa News : विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान करें : एसडीएम