- नवीन जिन्दल फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट की तरफ से लगाया गया कैंप
Ladwa News | लाडवा: 18 नवम्बर (विजय कौशिक) : नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सांसद नवीन जिन्दल, स्वस्थ कुरूक्षेत्र अभियान के तहत गांव-गांव में मोबाइल मेडिकल युनिट द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा रहे हैं। स्वास्थ्य लाभ ग्रहण किया।
मोबाइल मेडिकल युनिट में मौके पर ही ब्लड़ टेस्ट और युरिन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। क्षेत्र के गांवों में मोबाइल मेडिकल युनिट में मरीजों को डॉक्टर के परामर्श के बाद दवाइयां नि:शुल्क दी जा रही है । सांसद जिन्दल के स्वस्थ कुरूक्षेत्र अभियान के तहत लाडवा हल्के के गांव बडोंदी और बडोंदा में 144 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
इन गांवों में 27 लोगों ने टेस्ट भी करवायें। इस मौके पर, शिविर में मरीजों को दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की गई।
नवीन जिन्दल फाउंडेशन टीम के डा. राज कुमार ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल स्वस्थ कुरूक्षेत्र अभियान के तहत संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट के डॉक्टरों द्वारा गांव के लोगों को खान-पान के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग स्वस्थ जीवन-शैली अपनाऐं और स्वस्थ रहें।
Kurukshetra News : गुरुद्वारा साहिब को दी 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि