Ladwa News : जननायक जनता पार्टी को लगा एक और बड़ा झटका, जसबीर पंजेटा ने पार्टी को कहा अलविदा

0
242
 लाडवा 5 जुलाई
जननायक जनता पार्टी के हलका प्रधान एवं कुरुक्षेत्र जिला परिषद वार्ड नंबर 7 के सदस्य जसबीर सिंह पंजेटा जैनपुर ने आज शनिवार को अपने कार्यालय में सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में जननायक जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ सभी पदों से त्यागपत्र देने की घोषणा की।
 जसबीर सिंह पंजेटा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हालांकि उन्होंने अपने इलाके के गांवों में गलियां नालियां बनवाई पानी के टैंकरों की व्यवस्था की, सड़कों की मुरम्मत करवाई के साथ-साथ उनके पास आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सहायता करने का काम किया। उन्होंने कहा कि परंतु उन्होंने जिन कामों के जनता से वायदे किए थे, वह वे पूरा नहीं करवा सके। उन्होंने कहा कि जनता ही उनकी पार्टी है, जनता ही उनका झंडा है और डंडा है। वह जो कहेंगे वह वही करेंगे। इन्हीं सब बातों को लेकर उन्होंने जननायक जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र देने की घोषणा की। जिसके बारे उन्होंने एक त्यागपत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला को भेज कर उनका त्यागपत्र स्वीकार करने की प्रार्थना की। वही आज शनिवार को उनके लाडवा भादसों मार्ग पर स्थित कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में समर्थक इकट्ठा हुए थे। जिन्होंने विश्वास दिलाया कि वह जिस भी राजनीतिक पार्टी में जाएंगे या आजाद उम्मीदवार रहेंगे, वह तन, मन, धन से उनके साथ हैं। उनके समर्थकों ने कहा कि जसबीर सिंह पंजेटा एक शरीफ, ईमानदार, मेहनती व लगनशील, मधुर भाषी, सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने खुद के खर्चे से भी जरूरतमंद लोगों की सहायता करते रहते हैं। ऐसे व्यक्ति का विधानसभा में पहुंचना बहुत जरूरी है।
6 लाड़वा 3 : जननायक जनता पार्टी को साथियों सहित अलविदा करते जसबीर पंजेटा ।
  • TAGS
  • No tags found for this post.