Ludhiana News : पुलिस के पहरे में फिर शुरू हुआ लाडोवाल टोल

0
134
पुलिस के पहरे में फिर शुरू हुआ लाडोवाल टोल
पुलिस के पहरे में फिर शुरू हुआ लाडोवाल टोल

Ludhiana News (आज समाज), लुधियाना : पिछले कई दिनों से किसानों द्वारा बंद किया गया लाडोवाल टोल बुधवार को एक बार फिर से पुलिस के पहरे में शुरू कर दिया गया। ज्ञात रहे किय यह टोल प्रदेश के सबसे प्रमुख व महंगे टोल में से एक है। पिछले कई दिन से किसान जत्थेबंदियां यहां पर पक्का मोर्चा लगाकर बैठे हुए थे और टोल को फ्री किया हुआ था।

इसके बाद इस मामल में संज्ञान लेते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फिर से शुरू करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने लुधियाना के लाडोवाल टोल शुरू करवा दिया। पंजाब के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर रेट कम करने की मांग को लेकर काफी समय से पक्का मोर्चा लगाकर बैठे किसानों को हटाने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है।

वहीं किसान जत्थेबंदियों ने भी एलान कर दिया है कि वह किसी भी हालत में टोल प्लाजा नहीं शुरू होने देंगे। किसान नेताओं का कहना है कि यह लोगों की लड़ाई है और लोगों के लिए ही लड़ी जाएगी। पुलिस की तरफ से बुधवार सुबह टोल पर भारी मात्रा में फोर्स लगा दी गई और बैरिकेडिंग कर दी गई। इसके साथ ही पुलिस ने कुछ किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया और कुछ नेताओं को नजर बंद कर दिया है।