झज्जर : लाडो की बगिया आक्सीवन का शुभारंभ

0
418

धीरज चैहल, झज्जर :
डीसी श्याम लाल पूनिया ने मंगलवार को गांव मातनहेल में जिला की तीसरी लाडो की बगिया आक्सीवन का पौधा रोपित करते हुए शुभारंभ किया। प्रकृति संरक्षण की इस मुहिम में प्रशासनिक अधिकारियों, ट्रीमैन देवेंद्र सूरा सहित छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण प्रेमियों के साथ मिलकर पांच एकड़ जमीन में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए। डीसी ने आॅक्सीवन में पौधरोपण करते हुए जिलावासियों को पर्यावरण के प्रति पूरी सजगता के साथ जिम्मेवारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से पौधरोपण की शुरूआत कर दी गई है। केवल 65 एकड़ भूमि को वन क्षेत्र मेंं विकसित करने से पर्यावरण संरक्षण की मुहिम सफल नहींं हो सकती। प्रशासन के साथ मिलकर सभी को जिला के सभी 250 गांवों मेंं पौध रोपण को जन आंदोलन का रूप देना होगा। डीसी श्याम लाल पूनिया ने ट्रीमैन देवेंद्र सूरा द्वारा किए जा रहे प्रकृति संरक्षण के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि देवेदं्र सूरा देवतुल्य कार्य कर रहे हैं।