दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
लाडी साईं जी का जन्मदिन आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अवसर पर सुंदर नगर चौक में मल्होत्रा परिवार और जिला पुलिस लुधियाना की तरफ से विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा, विधायक अशोक पराशर पप्पी, एसीपी मनिंदर बेदी, समाज सेविका बिंदिया मदान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।

विधायकों बग्गा और पप्पी ने दी श्रद्धालुओं को मुबारकबाद

Ladi Sai ji’s Birthday Celebrated With Pomp

मुख्य अतिथियों को समाजसेवक संचित मल्होत्रा ने समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक मदन लाल बग्गा और विधायक अशोक पराशर पप्पी ने श्रद्धालुओं को लाडी साईं जी के जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद दी। समारोह के दौरान कव्वाल तनवीर हुसैन द्वारा प्रस्तुत कव्वालीयों पर श्रद्धालु झूमने पर विवश हो गए। जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने केक काटकर खुशी का व्यक्त की।

समारोह के दौरान विशाल लंगर

इस अवसर पर काँग्रेसी नेता कोमल खन्ना, समाज सेवक संजीव गिल खंडू, साजन अटवाल, एसएचओ राजेश ठाकुर, एसएचओ गगनप्रीत सिंह, हनी बेदी, सुरेश अरोड़ा, मुनीश दत्त, सुरिंदर बावा, जे के डावर, सोनिया कक्कड़, रितु जौहर, पूजा नरूला आदि विशेष तौर पर शामिल हुए। समारोह के दौरान विशाल लंगर भी लगाएया गया।

ये भी पढ़ें: दिव्यांग कन्याओं के ऑपरेशन का विशेष शिविर

ये भी पढ़ें: राणा को कांग्रेस कमेटी का डेलिगेट सदस्य बनाए जाने पर ददलाना में खुशी की लहर

ये भी पढ़ें: सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान

ये भी पढ़ें: जीते जी मात–पिता की सेवा करना ही असली श्राद्ध है: आचार्य संजीव

 Connect With Us: Twitter Facebook