Ladakh Road Accident: सेना का वाहन खाई में गिरा, 9 जवानों की मौत

0
360
Ladakh Road Accident
हादसे के बाद नदी के किनारे पहुंचा वाहन और वचाव में जुटे अन्य सैन्यकर्मी।

Aaj Samaj (आज समाज), Ladakh Road Accident, लद्दाख: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सेना के एक वाहन के 60 फीट खाई में गिरने से 9 जवानों की मौत हो गई। हादसा कल शाम करीब पौने पांच बजे दक्षिणी लद्दाख के न्योमा इलाके में क्यारी के पास उस समय हुआ जब  जवान क्यारी में बने सेना के डिवीजनल हेडक्वॉर्टर जा रहे थे।  लेह से क्यारी की दूरी करीब 110 किमी है। एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। काफिले में एंबुलेंस समेत 5 गाड़ियां शामिल थीं, जिसमें 34 जवान सवार थे।

  • एक जवान गंभीर रूप से घायल

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने हादसे पर शोक जताया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।

पीएम मोदी ने लिखा कि हम शहीदों के योगदान को हमेशा याद रखेंगे।

न्योमा की ओर जा रहा था वाहनों का काफिला

लेह पुलिस अधीक्षक पीडी नित्या के मुताबिक काफिला क्यारी पहुंचने ही वाला था कि 7 किमी पहले न्योमा के पास सेना का एक ट्रक सड़क से फिसल गया। ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस वाहन में 10 जवान सवार थे। दुर्घटना के फौरन बाद बड़े पैमाने पर बचाव का काम शुरू किया गया। आठ जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो घायल हुए थे। घायलों में एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और दूसरे की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

29 अप्रैल को राजौरी में दो जवानों की मौत हो गई थी

इसी साल 29 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की एंबुलेंस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई थी और हादसे में दो जवानों की मौत हो गई थी व 2 घायल भी हुए थे। एलओसी के पास केरी सेक्टर में यह हादसा हुआ था। मृतकों की पहचान बिहार के हवलदार सुधीर कुमार और राजौरी के परमवीर शर्मा के रूप में हुई थी।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.