Army Tank Accident In Ladakh, (आज समाज), नई दिल्ली: लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में टैंक अभ्यास के दौरान एक टैंक नदी में बह गया। हादसे में एक जेसीओ समेत पांच सैनिको के शहीद होने की आशंका है। रक्षा विभाग के मुताबिक आज तड़के करीब 3 बजे अचानक आई बाढ़ के कारण टैंक के डूबने की आशंका है।  पीआरओ पीएस सिंधु ने कहा, हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं।

नदी कैसे पार की जाती है, इसका चल रहा था अभ्यास

एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि हादसा लेह से 148 किलोमीटर दूर प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान हुआ। इसमें टी-72 टैंक पर सवार सैनिक डूब गए।  अभ्यास के दौरान सेना के कई टैंक मौके पर मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि यह रूटीन एक्सरसाइज थी और एक टी-72 टैंक द्वारा नदी कैसे पार की जाती है इसका अभ्यास चल रहा था। जब एक टैंक नदी को पार करने की कोशिश करने लगा तो अचानक अचानक नदी में सैलाब आ गया और टैंक पानी के भीतर ही फंस गया। हादसे में कुछ जवानों के घायल होने की भी सूचना है।

लद्दाख में पिछले साल भी हुआ था हादसा, 9 जवान मारे गए थे

बता दें कि लद्दाख में पिछले साल भी इस तरह का हादसा हुआ था। उस दौरान सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिर गई थी और हादसे में 9 जवानों की मौत हो गई थी। सेना के काफिले में पांच गाड़ियां शामिल थीं, जिनमें 34 जवान सवार थे। एक जवान घायल भी हुआ था।। दरअसल वाहन के ड्राइवर ने गाड़ी पर कंट्रोल खो दिया था, जिससे ट्रक खाई में जा गिरा था।